अपराध

पनियरा क्षेत्र में नाबालिक लड़की से हैवानियत, मारपीट कर गांव के ही युवक पर रेप करने का आरोप, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने निकली नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गांव के ही एक युवक पर मारपीट कर लड़की के मुंह में कपड़ा ठुसकर दुष्कर्म करने का आरोप है। मामले में पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। 
बताया जा रहा है की पीड़िता सोमवार की रात घर से शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक पीड़िता को जबरन रोककर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान पीड़िता से मारपीट का भी आरोप है। पीड़िता की मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पनियरा क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की की बहन ने पुलिस को तहरीर देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही युवक पर लगाया है। मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल